शहर में अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर को हटाने की मांग

शहर में अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर को हटाने की मांग

भिलाई। शहर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध खचना सेंटरों को हटाने युवा शक्ति संगठन सुपेला द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के नाम नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस निखिल अशोक राखेचा को ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकांश शराब दुकान मुख्य मार्ग पर संचालित है जहां पर अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित है। इसके कारण मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित होता है। साथ ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आबकारी विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से चखना सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। 
ज्ञात हो कि गत दिनों सुपेला गदा चौक स्थित शराब दुकानों के सामने अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर को सीएसपी छावनी एवं सुपेला थाना प्रभारी द्वारा हटाया गया था जो सराहनीय है। ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन सहित अन्य मौजूद थे।