35 हजार नकदी के साथ 6 जुआरी गिरफ्तार
बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 सटोरिये से विभिन्न कंपनी के 4 मोबाईल सहित नगदी रकम 58,340 रूपये एवं लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 03.11.2022 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई. कल्याण ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना साजा में सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपियो के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जिसमें नगदी रकम 35,340/- रूपये एवं 04 नग मोबाईल विभिन्न कंपनी का कीमती 23,000/- रूपये कुल जुमला रकम 58,340/- रूपये एवं लाखों रूपये से ऊपर की सट्टा-पट्टी, 06 नग डांट पेन जब्त किया गया हैं।
आरोपी – 1. आनंद प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति उम्र 22 साल साकिन कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा।
2. नवलदास मधुकर पिता आजूराम मधुकर उम्र 25 साल साकिन केशडबरी जिला बेमेतरा।
3. बलवंत सिेंह पिता कृष्ण राय सिंह उम्र 20 साल साकिन पट्टी थाना पट्टी जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश हाल कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा।
4. शिवनारायण पिता बिरबल टंडन उम्र 32 साल साकिन मोहभट्ठा थाना साजा जिला बेमेतरा।
5. अशोक आडिल पिता बिहारी उम्र 40 साल साकिन केशडबरी जिला बेमेतरा।
6. देवांगन मधुकर ऊर्फ टीकाराम पिता मंगलू मधुकर उम्र 42 साल साकिन केशडबरी जिला बेमेतरा।