पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा पंडाल के पास संदिग्धों पर कार्रवाई, 9 लोग हिरासत में

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने दिव्य श्री हनुमंत कथा पंडाल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के तहत संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की है। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 में पं. धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन के दौरान आयोजित किया जा रहा है।

यहाँ जो बात मायने रखती है, वह यह कि पुलिस चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी और चोरी जैसी वारदातों को रोकने के लिए लगातार निगरानी कर रही है। कथा स्थल के भीतर और आसपास घूम रहे संदिग्ध पुरुष और महिलाओं की चेकिंग की गई।
जांच के दौरान कई लोग बिना पास और बिना किसी वैध आईडी प्रूफ के पाए गए। इनमें से अधिकतर बाहरी राज्यों के थे। पूछताछ के बाद इन्हें हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस का कहना है कि भीड़भाड़ वाले धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में पॉकेटमारी व चैन स्नैचिंग की आशंका रहती है, इसलिए अलग से स्पेशल टीम तैनात की गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले संदिग्ध गिरोहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
हिरासत में लिए गए संदिग्धों के नाम
कमसा मारमुत्तु नायडू
काजल नायडू
पूजा रजनी नायडू (नंदुरबार, महाराष्ट्र)
रोशनी रजनी नायडू (नंदुरबार, महाराष्ट्र)
सुमन इकरन
अनीता जाटव (भरतपुर, राजस्थान)
मोनी जाटव
गुड्डी जाटव (हरिनगर पलवल, हरियाणा)
गौरी जाटव (चितौकरी, भरतपुर, राजस्थान)

