टीआई ने वर्दी में धीरेंद्र शास्त्री के किए चरण स्पर्श, वीडियो वायरल होने पर लाइन अटैच

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान टीआई मनीष तिवारी को उनके चरण स्पर्श करते हुए देखा गया।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री स्टेट हैंगर पहुंचे, वहां ड्यूटी पर मौजूद टीआई मनीष तिवारी ने जूते उतारे और उनके चरण स्पर्श कर सम्मान व्यक्त किया। यह पूरा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और कुछ ही समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गया।

वीडियो सामने आते ही इस घटना पर सवाल उठने लगे। चर्चा का मुद्दा यही था कि सरकारी वर्दी में तैनात अधिकारी को सार्वजनिक स्थान पर व्यक्तिगत आस्था प्रदर्शित करने की कितनी छूट है। मामले के वायरल होते ही पुलिस विभाग हरकत में आ गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल कार्रवाई की और टीआई मनीष तिवारी को लाइन अटैच कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्दी में रहते हुए इस तरह आस्था प्रकट करना उचित नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर पेशेवर और अनुशासित आचरण बनाए रखें।

