इस महिला की जानकारी दे और पाएं 20 हजार रुपए का इनाम
रायपुर। इस महिला का पता नहीं चलने पर अब रायपुर पुलिस ने जानकारी देने वालों के लिए हजार-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 20 हजार रुपए का ईनाम रखा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी भूपेन्द्र पांडे और आकांक्षा पांडे रोहिणीपुरम, गोल चौक का रहने वाले है. दोनों ने राज्य बनने के बाद से सौ से अधिक लोगों को पोस्ट ऑफिस की विभिन्न FD, TD, RD और MIS जैसी जमा स्कीमों के नाम से खाता खोला था, जिसमें लोगों से पैसा जमा करने के नाम पर मोटी रकम लेकर उनके पासबुक में फर्जी सील लगाकर थमा देते थे. दोनों ने मिलकर लोगों को से करीबन 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. लंबे समय से फरार आरोपी की तलाश में रायपुर पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में टीम भेजकर दबिश दी थी, उसके बावजूद आरोपी की कहीं सुराग नहीं मिल पाया. अंततः रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए आरोपी के खिलाफ 20 हजार रुपए नगद ईनाम की घोषणा की है. अगर आपको इस शातिर महिला ठग की कोई जानकारी है, तो बिना समय गंवाए रायपुर पुलिस से संपर्क कर 20 हजार रुपए के हकदार बन सकते हैं.