देर रात बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन डिब्बे पुल से नीचे गिरे


बिहार। जसीडीह-झाझा रेलखंड पर शनिवार देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई। रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए।

हादसा टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बडुआ नदी पर बने रेल पुल के समीप हुआ। दुर्घटना की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे सीधे पुल के नीचे जा गिरे। आसपास का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक तेज धमाके जैसी आवाज हुई और मालगाड़ी के कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए। कुछ ही देर में मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।

रेल प्रशासन के अनुसार, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। दुर्घटना के बाद जसीडीह-झाझा रेलखंड पर अप और डाउन दोनों ट्रैक पर ट्रेन संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को बीच रास्ते स्टेशनों पर रोकना पड़ा। कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट करने की तैयारी की जा रही है।
रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और पुनर्स्थापना कार्य में जुटी है। वहीं यात्रियों को ट्रेन रुकने और देरी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

