बिलासपुर रेल हादसे पर बड़ी कार्रवाई, डीआरएम सहित दो अफसर बदले

बिलासपुर. लाल खदान रेल हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सख्त कदम उठाया है. बोर्ड ने बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल और प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता राजीव कुमार बर्नवाल का तबादला कर दिया. यह कार्रवाई कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी की शुरुआती रिपोर्ट आने के बाद की गई है.

4 नवंबर को बिलासपुर के पास खड़ी मालगाड़ी से मेमू लोकल के टकराने में लोको पायलट विद्यासागर सहित 11 लोगों की मौत हुई थी. जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि हादसा ट्रेन संचालन में गंभीर गलती की वजह से हुआ.

रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड ने तुरंत बदलाव किए. बिलासपुर में अब वेस्टर्न रेलवे के उमेश कुमार नए डीआरएम होंगे. वहीं पीसीईई राजीव कुमार बर्नवाल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भेजा गया है और उनकी जगह आरके चौधरी ने पद संभाला है. इससे पहले सीनियर डीओपी मसूद आलम को फोर्स लीव पर भेजते हुए बोर्ड ने शशांक कोष्टा को नया सीनियर डीओपी नियुक्त किया था. जांच अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती कार्रवाई से यह साफ है कि रेलवे इस मामले को लेकर गंभीर है.


