हवन, पूजन एवं भोग प्रसाद वितरण के साथ भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय गणेश उत्सव कार्यक्रम का समापन

हवन, पूजन एवं भोग प्रसाद वितरण के साथ भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय गणेश उत्सव कार्यक्रम का समापन

भिलाई 3। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा कार्यालय के प्रवेश मार्ग में गणेश उत्सव के अवसर पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई है। 10 दिवस के गणेश उत्सव कार्यक्रम का समापन आज निगम कार्यालय में दिनांक 09-09-2022 को हवन, पूजन एवं भोग प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर निगम के महापौर निर्मल कोसरे एवं निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भिलाई-चरौदा निगम कार्यालय में हमेशा से ही धार्मिक आयोजन किये जाते रहे है। विगत कुछ वर्षो से किन्हीं कारणों से गणेश पूजन का कार्य नही हो पा रहा था। जिसे निगम के युवा पिढी के कर्मचारियों द्वारा अनुभवी  कर्मचारियों के मार्ग दर्शन में प्ररंभ किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से श्री अविनाश चन्द्राकर, श्री चेतन देवांगन, श्री मुकेश यादव, श्री बलराम चेलक, श्री दीपक निषाद, श्री श्याम सुन्द्रर सिंह, श्री चन्द्रकांत वर्मा, श्री पुरानिक साहू, श्री चुम्मन साहू का योगदान रहा। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन के पूर्व कार्यालय में भोग प्रसाद वितरण किया गया।