बैंक ऑफ इंडिया धमधा शाखा में मनाई गई 117वी बैंक स्थापना दिवस

बैंक ऑफ इंडिया धमधा शाखा में मनाई गई 117वी बैंक स्थापना दिवस

धमधा। बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 07 सितंबर 1906 को मुम्बई में हुई थी, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बैंक ऑफ इंडिया के समस्त कर्मचारियों ने इस समारोह को ग्राहकों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया। बैंक ऑफ इंडिया धमधा शाखा इस क्षेत्र में हमेशा से ग्राहकों की पहली पसंद रही है, इस अवसर पर ग्राहकों ने बैंक के प्रति अपने अनुभव व्यक्त किये। इस अवसर पर ग्राहकों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया, जिसमे अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पीपीएफ, सीनियर सिटीजन स्कीम इत्यादि के बारे में बताया गया। इस आयोजन में शाखा प्रबंधक गगन शर्मा, तरसियस तिर्की, लोकेश कुमार ठाकुर, समस्त स्टाफ, ग्राहकों में राजू राठी, उज्ज्वल ताम्रकार, दीपनारायण ताम्रकर, मनोज कसार, आशुतोष ताम्रकार, सुनील गुप्ता इत्यादि , मौजूद थे।