पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय ताम्रकार
धमधा। नगर के वरिष्ठ कलाकार स्वर्गीय झाम सिंह ताम्रकार के 24 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किए गए। पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहा कि स्वर्गीय ताम्रकार की कला सदैव अमर रहेगी। धमधा नगर के स्वराज विजय स्तंभ में पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस का अद्वितीय चित्र पीतल के चादर में उनके द्वारा बनाया गया है। यह स्वर्गीय ताम्रकार के परिवार वालों के साथ पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है। राधेलाल ताम्रकार व विष्णु प्रसाद ताम्रकार ने कहा कि स्वर्गीय ताम्रकार धातु और मिट्टी की कलाकार तो थे साथ ही वे जीवन भर रामलीला में भगवान परशुराम का पाठ अदा करते रहे जो देखते ही बनता था। वादन में भी पारंगत थे। मुरली प्रसाद ताम्रकार ने कहा कि स्व.ताम्रकार कांसा पीतल की वस्तुओं के साथ सांस्कृतिक एवं वादन के क्षेत्र में भी पारंगत थे। शुभचिंतकों ने कहा कि वे सदैव याद रहेंगे।