घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जेल
धमधा। घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव दुर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू (ग्रामीण) व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक संजय पुंढीर ( बालक विरूद्ध अपराध) दुर्ग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल के नेतृत्व में महिला एचं बच्चो के विरूद्ध होने वाले अपराधो पर अकुंश लगाने के दिशा निर्देश पर थाना धमधा में दिनांक 09.01.2023 को ग्राम परसकोल की प्रार्थिया अपने परिजन के साथ थाना धमधा उपस्थित आकर एक लिखित ओवदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके गांव परसकोल के एक व्यक्ति चिट्टू उर्फ खेदराम गेन्ड्रे के द्वारा प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती रात्रि में उसके घर में प्रार्थिया के कमरे के अंदर घुस कर उसके हाथ बांह पकड़ छेड़छाड़ करने कि रिपोर्ट पर से थाना धमधा में आरोपी चिट्टू उर्फ खेदराम गेन्ड्रे पिता स्व. रामप्रसाद उम्र 22 साल सा. परसकोल थाना धमधा के खिलाफ धारा 456, 354 भादवि के अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को 24 घंटे के अंदर धमधा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर हिरासत में लिया मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्युडिशयल रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा गया है।