रेलवे में 1 करोड़ 80 लाख का गबन:वैगन रिपेयर शॉप का ऑफिस अधीक्षक गिरफ्तार
IPL मैच में सरकारी पैसों से लगाता था सट्टा
रायपुर। रायपुर में स्थित रेल्वे के वैगन रिपेयर शॉप में अबतक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ रोहित पालीवाल ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए का गबन कर लिया। इस मामले को लेकर चीफ वर्कशॉप मैनेजर सुभाषचंद्र चौधरी ने खमतराई थाना में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने रोहित पालीवाल समेत 5 रेलवे कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि WRS में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ रोहित पालीवाल को इंटरनेंट बैंकिंग के जरिये ऑफिस के पैसों को ऑपरेट करने की अनुमति थी। जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए उन्होंने 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा की राशि का आहरण कर लिया। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि 12 अप्रैल 2022 से 24 अक्टूबर 2022 के बीच आरोपी रोहित पालीवाल ने शासकीय राशि को करीब 10 ऐसे खातों में ट्रांसफर कर दिया जो रेल्वे कर्मचारी तो दूर रेल्वे के वैंडर तक नहीं है। WRS में हुए इस बडे खुलासे के बाद रेल्वे विजिलेंस की टीम भी बिलासपुर से रायपुर पहुंची और पुरे दिन वैगन रिपेयर शॉप में मौजूद रहे और अपने स्तर पर जांच करते रहे।
रायपुर में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के वैगन रिपेयर शॉप WRS में 1 करोड़ 80 लाख की हेराफेरी करने के आरोपी रोहित पालीवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैगन रिपेयर शॉप के ऑफिस अधीक्षक रोहित पालीवाल ने रेलवे के कार्यालय इमरजेंसी फंड से 1.80 करोड़ रुपए की हेराफेरी की थी। इसने IPL क्रिकेट में सट्टा लगाने की गलत आदत के चलते रेलवे के खाते से रुपये निकाल लिए और इन रुपयों को सटोरियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी रोहित पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो सरकारी खर्च के लिए पैसे निकालने के साथ ही अतिरिक्त पैसे भी रेलवे के खाते से निकालता गया। उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत थी। आरोपी ने IPL क्रिकेट मैचों में सरकारी पैसा लगाना शुरू कर दिया। वो सट्टेबाजी में लगातार रुपए हारता गया और कर्ज के बोझ से दब गया। रोहित पालीवाल रेलवे के अवॉर्ड, डीजल, सर्विस स्टाम्प के नाम पर पैसे निकाल लेता और सटोरियों के खाते में ट्रांसफर कर देता। इसके अलावा आरोपी ने कुछ पैसे अपने रिश्तेदारों को भी भेजे हैं।
5 सटोरिये भी गिरफ्तार
बैंक स्टेटमेंट के साथ जब रोहित के खातों की जांच की गई, तो कई अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर होना मिला। जिसके बाद उन खातों की जांच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरिए भी पुलिस के रडार पर आ गये। पुलिस खाता नंबर के आधार पर सट्टा खिलाने वाले व्यक्तियों तक पहुंच गई। फिर पुलिस ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी खमतराई निवासी हैं, जिनमें दिनेश महानंद (29), विवेक जायसवाल (33), संजू जायसवाल (33), अशफाक हुसैन (28), बागबाहरा निवासी अयूब खान (28) शामिल हैं। इसमें से एक सटोरिये अयूब खान के पास से पुलिस ने 2 लाख रुपए भी जब्त किए हैं।