जेसीबी मशीन दिलाने के नाम पर 5.18 लाख की ठगी
रायपुर। प्रार्थी रामदेव सलाम पिता स्व. मंगउराम सलाम उम्र 23 साल पता आलबेड़ा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा आरोपी नजमुद्दीन खान के विरूद्ध जे.सी.बी. मशीन दिलाने के नाम पर 5,18,000/- रूपये लेकर धोखाधड़ी किये जाने के संबंध में थाना कोरर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया था जिस पर थाना कोरर के द्वारा बिना नंबरी अपराध क्रमांक 00/22 धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध कर प्रकरण केस डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाईन रायपुर को प्राप्त होने पर आरोपी नजमुद्दीन के विरूद्ध अपराध क्रमांक 424/22 धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हूए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी नजमुद्दीन खान पिता रहीम तुल्लादीन खान उम्र 52 साल पता संतोषी पारा, थाना कोतवाली, जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।