मुठभेड़ का EXCLUSIVE VIDEO…सुरक्षबलों से मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए
रायपुर। कांकेर के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र में सुरक्षबलों से मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। अभी तक 12 शव मिलने की खबर है। पुलिस ने 29 नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है। बस्तर में पहली बार मारे गए नक्सलियों से आधा दर्जन से अधिक एके-47 सहित बहुत से दूसरे हथियार बरामद हुए हैं। यह बस्तर में नक्सल मोर्चे पर आज तक की सबसे बड़ी कामयाबी है।
सूर्यकांत DRG के जवान के दोनों जांघ में गोली लगी है. BSF जवान रमेश चंद्रा के घुटने के नीचे गोली लगी है. दो जवान के पैर में गोली आर पार हुई है. इलाज में कई विभाग के डॉक्टर एवं अन्य टीम जुटी है. अर्थों सर्जन, आयीसीयू केयर की टीम इलाज में तैनात हैं. दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.
अबूझमाड़ और गढ़चिरौली इलाके में नक्सल कमांडर शंकर राव, ललिता और राजू की मौजूदगी की सूचना आई थी इसके बाद रणनीति बनाकर सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसमें 29 नक्सली मारे गए। एक दर्जन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कामयाबी के लिए सुरक्षबलों के जवानों को बधाई दी है। पुलिस के मुताबिक घटना डेढ़ से दो बजे के बीच की है। मंगलवार को कांकेर के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के बीनागुंडा और कोरोनार के बीच हापाटोला के जंगल में बड़ी मुठभेड़ हुई है।
इस मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव के मारे जाने की भी खबर है। शंकर राव पर 25 लाख का इनाम है। कुछ सूत्रों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। सर्चिंग टीम के लौटने का इंतजार किया जा रहा है। बताया गया है कि सर्चिंग अभियान चल रहा है। मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं। इनमें से एक बीएसएफ का इंस्पेक्टर और दो डीआरजी के जवान हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।
डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर कांकेर मुठभेड़ में घायल जवानों का हालचाल जाना. घायल जवानों के खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, खून बहाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. आज भी हम बात करने के लिए तैयार हैं. नक्सली जितने लोग भी आए हम बात करने के लिए तैयार हैं. जिस माध्यम से बात करना चाहते हैं हम करेंगे.