कोर्ट के आदेश पर महावीर डेवलपर्स के संचालक योदेश पाण्डेय सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, न्यायालय के निर्देश के बाद भी दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी पर FIR के लिए घंटों इंतजार करने का महिला ने लगाया आरोप, IG से TI की शिकायत

भिलाई। कोर्ट के निर्देश पर महावीर डेवलपर्स के संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 420, 34 धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। न्यायालय के निर्देश के बाद भी दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी पर FIR के लिए घंटों इंतजार करने का आरोप प्रार्थियां श्रीमती संगीता पंडित और अधिवक्ता गणेश कुमार ने लगाया है । उन्होंने इसकी शिकायत IG श्री गर्ग से की है।

प्रेस कांफ्रेंस में अधिवक्ता गणेश कुमार और प्रार्थियां श्रीमती संगीता पंडित ने कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव पर गलत व्यवहार का भी आरोप लगाया है।  श्रीमती संगीता पंडित ने कहा कि उनके पुस्तैनी करोड़ों की जमीन को उनकी ही बड़ी बहन ने महावीर डेवलपर्स के संचालक से मिलीभगत कर बेच दी गई। इसकी शिकायत कोतवाली  थाने में करने गई तो FIR दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के निर्देश के बाद भी थाना प्रभारी महेश ध्रुव द्वारा घंटों इंतजार करवाया गया। वहीं न्यायालय द्वारा धारा 420, 467, 468, 471 और 120 B के तहत अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कोतवाली थाना दुर्ग द्वारा सिर्फ धारा 420 और 34 का अपराध दर्ज किया है।

क्या है मामला

नागपुर निवासी प्रार्थियां श्रीमती संगीता पंडित ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वे तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी है। बड़ी बहन मंजू पंडित रायपुर, भाई संतोष प्रजापति पंजाब में रहते है। एक बहन संजू प्रजापति की मौत हो गई है। ग्राम कोहका प.ह.न 14/19, खसरा 105/1, 105/2, रकबा 0.04, 0.04 हे. 8000 वर्गफीट भूमि में मकान बना हुआ था। भिलाई में कोई नहीं रहने के कारण रायपुर में रहने वाली बड़ी बहन मंजू पंडित को पॉवर ऑफ अटॉर्नी दिया गया था। बड़ी बहन ने दलाल संजीव कुमार दत्ता, महावीर डेवलपर्स के संचालक योदेश पाण्डेय के साथ मिलीभगत कर धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन को बेच दिया गया।

इन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

1. श्रीमती मंजू पंडित सरस्वती नगर रायपुर

2. योगेश कुमार पाण्डेय पिता देवानंद पाण्डेय, संचालक महावीर डेवलपर्स, निवासी चंद्र नगर, सड़क 9, वार्ड 10, पुरी ITI के पीछे, कोहका भिलाई

3. श्रीमती रेखा पांडेय पति योगेश कुमार पाण्डेय पिता देवानंद पाण्डेय, संचालक महावीर डेवलपर्स, निवासी चंद्र नगर, सड़क 9, वार्ड 10, पुरी ITI के पीछे, कोहका भिलाई

4. संजीव कुमार दत्ता पिता एस के दत्ता, निवासी शिवानंद नगर, खमतराई, सेक्टर 1 रायपुर