बीएसपी ने करीब 50 निवासियों को 12 साल का टैक्स पटाने 1.5 लाख का थमाया नोटिस
खुर्सीपार के रहवासियों ने बीएसपी प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा खुर्सीपार स्थित बीएसपी क्वाट्र्स में रहने वाले निवासियों को 12 वर्ष की राशि बकाया होने का डिमांड जारी किया गया है। इसमें मकान किराया, विद्युत चार्ज,जल व सफाई सहित अन्य प्रभार शामिल हैं। लगभग 50 रहवासियों को नोटिस प्राप्त हुआ है। इसके विरोध में खुर्सीपार के रहवासियों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में सोमवार को भिलाई इस्पात संयंत्र पहुंच ज्ञापन सौंपा।
आम आदमी पार्टी के भिलाईनगर विधानसभा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने बताया कि बीएसपी क्वार्टर में लाइसेंस लेकर रहने वाले रहवासियों को बीएसपी द्वारा 12 वर्ष से मकान किराया बिजली बिल, सफाई कर तथा अन्य प्रभार की राशि लगभग 1 लाख 50 हजार जमा करने का नोटिस दिया गया। साथ में एक शपथ पत्र का प्रारूप दिया जिसमें क्वार्टर प्राप्त करने वाले को शपथ पत्र को 15 दिन के अंदर भरकर जमा करने का मौखिक आदेश दिया। आम आदमी पार्टी भिलाई नगर विधानसभा के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह को खुर्सीपार बीएसपी क्वार्टर के रहवासियों ने इस समस्या से अवगत कराते हुए मदद मांगी।
आप जिला अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के विधि सलाहकार से जब इस विषय पर अभिमत देने की बात की तो विधि विशेषज्ञ ने बताया की कानूनी तौर पर लिमिटेशन एक्ट के तहत 3 साल से ज्यादा पुरानी बकाया राशि की वसूली का प्रावधान नहीं है। इस अभिमत को लेकर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने पीडि़तों के साथ जाकर बीएसपी अधिकारियों से चर्चा की और ज्ञापन सौंपकर इस विषय पर मार्गदर्शन करने को लिखा। अधिकारियों को बताया गया कि 3 साल से ज्यादा पुरानी वसूली का प्रावधान नहीं है। करोना की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें राशि जमा करने के लिए 6 माह से ज्यादा का समय दिए जाने की मांग की जिस पर उनके द्वारा सहमति मौखिक सहमति लिखित में देने की बात कही ।
इस दौरान मेहरबान सिंह, जसप्रीत रामपाल, गौतम, चंद्रकांत पटेल, शिखा, शिवा शेट्टी सहित बीएसपी आवास के रहवासी बड़ी संख्या में शामिल थे।