48 घंटे के अंदर चोरी गये ट्रक माल सहित चंदखुरी रायपुर से बरामद

लगभग 120 सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस टीम पहुची माल से भरे ट्रक तक 

48 घंटे के अंदर चोरी गये ट्रक माल सहित चंदखुरी रायपुर से बरामद

भिलाई । प्रार्थी राजकुमार चौधरी पिता बबन चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने ट्रक क्रमांक सीजी 07 एई 5534 कीमती 12 लाख रूपये से श्रीराम रोलिंग मिल भनपुरी रायपुर से लोहे का पाईप कीमती 18 लाख 83 हजार 748 रूपये को लोड कर नागपुर (महाराष्ट्र) जाने के लिए निकला था जो ट्रांसपोर्ट नगर रोड महाशिव शक्ति धाम मंदिर के पास खुर्सीपार मे पाईप से भरी ट्रक को खड़ी कर घर चला गया था। प्रार्थी 11 अपै्रल को सुबह 3 बजे जाकर देखा तो ट्रक जगह पर खड़ी नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। प्रार्थी के शिकायत पर खुर्सीपार थाना ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। 


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई  विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर सम्पत्ति संबंधी अपराधो की त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने उपरांत स्वयं थाना प्रभारी खुर्सीपार एक टीम साथ ही सिविल टीम को लेकर घटना क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखने पर गाड़ी की दिशा भिलाई- 03, रायपुर की ओर बढ़ते मिली लगभग 100-120 सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खगालते हुए ट्रैक टू ट्रैक आगे बढ़ते हुए चोरी गये रूट को लगातार ट्रैक किया जा रहा था। साथ ही साथ पुलिस की सक्रियता से चोर के बाहर निकलने के सभी रास्तो पर नाकाबंदी एवं टोल प्लाजो पर पुलिस की पैनी नजर रखी थी, फिर भी शातिर चोर चलाकी से रूट डायवर्ट कर बार-बार रूट बदलते रहे तथा ट्रोल प्लाजा में चलाकी से सामने वाली ट्रक से अपनी ट्रक को चिपका कर टोल नाका क्रास किया जिससे ट्रक का नम्बर नहीं दिखा न ही उसका फास्ट ट्रैक टोकन कटा जिससे पुलिस को दिशा निर्धारण करने पर काभी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा। फिर भी पुलिस ने चोरी गई ट्रक को चंदखुरी रोड श्री गंगा फ्यूल्स के पास रायपुर से माल सहित बरामद कर लिया है। अज्ञात आरोपी का पता तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी आरक्षक राकेश चौधरी, डी प्रकाश, सिविल टीम आरक्षक अरविन्द्र मिश्रा, एवन बंछोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।