नहीं मिला वेतन, कैसे मनाएंगे त्यौहार: सफाई कर्मचारियों ने घेरा निगम दफ्तर
करीब 300 कर्मचारियों को ठेकेदार ने अब तक नहीं दिया वेतन
वेतन नहीं मिलने पर आक्रोशित सफाई कामगारों ने नगर निगम जोन 2 का किया घेराव
भिलाई। निगम के ठेकेदार PVR रमन द्वारा सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने आज 11 अगस्त को वैशाली नगर जोन 2 कार्यालय का घेराव कर दिया। क्राइम डॉन को मिली जानकारी के अनुसार करीब 300 सफाई कर्मियों को अब तक वेतन नहीं दिया गया है। महिला सफाई कर्मियों का कहना है कि घर में खाने को नहीं, भाई आएगा राखी बांधने, मिठाई खरीदने का भी पैसा नहीं। अगर पहले ही कह दिया होता कि वेतन नहीं मिलेगा तो ब्याज में पैसा लेकर त्योहार मना लिए होते।
आज रक्षा बंधन है। कई सफाई कर्मी महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाए अपने भाई को राखी बांधते हुए इस पर्व को धूमधाम से मनाने की सोची थी लेकिन ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिए जाने के कारण रक्षाबंधन का त्यौहार फीका पड़ गया। नगर निगम प्रशासन के लिए बहुत ही शर्म की बात है कि ऐसे लोग जो लोगों की गंदगी साफ करते हैं उन्हें त्यौहार पूर्व वेतन भी नहीं दिया गया।
ज्ञात हो कि विगत 8 अगस्त को वेतन ना मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने रैली निकालते हुए नगर निगम भिलाई के आयुक्त से इसकी शिकायत की थी। वही ठेकेदार PVR द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया था कि 8 अगस्त को सभी सफाई कर्मचारियों को भुगतान कर दिया जाएगा। ठेकेदार का कहना है कि नगर निगम से अभी तक पैसा प्राप्त ना होने के कारण मजदूरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है