बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

सरायपाली। सरायपाली स्थित शीतला मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार चार युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। मृतकों की पहचान अनिस बाघ पिता प्रहलाद बाघ और किशन भोई पिता राजकुमार भोई, मनीष बाघ पिता अहरलाद बाघ और गोपाल प्रधान पिता नरेंद्र प्रधान के रूप में हुई। सभी की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच थी।
जानकारी के अनुसार चारों युवक महासमुंद जिले के बेलमुंडी गांव के निवासी थे और आपस में मित्र थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक किसी व्यक्तिगत कार्य से सरायपाली आए थे और वापस गांव लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। तेज रफ्तार में नियंत्रण खो देने के कारण बाइक सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका जीवन नहीं बचाया जा सका। हादसे की सूचना मिलते ही सरायपाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से बाइक का मलबा, टूटी हुई हेडलाइट और युवकों के सामान को जब्त किया। एक साथ चार युवाओं की असमय मौत से बेलमुंडी गांव में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।