अवैध रेत खनन गोलीकांड मामले में फरार आरोपी पकड़ा गया, अब तक 8 गिरफ्तार

राजनादगांव। अवैध रेत खनन का विरोध करने पर ग्रामीणों पर फायर करने वाला फरार आरोपी कृष्णा उर्फ गोली गुर्जर को राजनांदगांव पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसरा आरोपी आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज किए गए हैं। इस मामले में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि 11 जून की रात करीब 7 से 7:30 बजे गांव मोहड़ नदी के किनारे अवैध रेत निकासी के लिए जेसीबी से रैम्प बनाया जा रहा था। इसका विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया और गोलियां चला दी। इस फायरिंग में रोशन मंडावी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके गले को छूते हुए निकल गई, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य दो ग्रामीण जितेन्द्र साहू और ओम प्रकाश साहू भी घायल हुए। घटना के बाद बसंतपुर थाना में घटनास्थल से तीन खाली कारतूस, बुलेट का अगला हिस्सा और जेसीबी एवं हाईवा वाहन (CG 08 AT 5089) जब्त किया था।