अतिरिक्त तहसीलदार के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, घर से 75–80 लाख रुपये कैश बरामद

कटक। ओडिशा सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने मंगलवार को कटक जिले के बारंग तहसील के अतिरिक्त तहसीलदार जितेंद्र कुमार पंडा के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई उनके ज्ञात आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों के बाद की गई।

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस टीम ने तलाशी के दौरान पंडा के घर से करीब 75 से 80 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। बताया गया कि यह कार्रवाई भुवनेश्वर स्थित विशेष न्यायाधीश (विजिलेंस) द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर की गई। तलाशी अभियान के लिए चार उप पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम में सात निरीक्षक, एक उप-निरीक्षक, आठ सहायक उप-निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

अभियान के तहत भुवनेश्वर की दो आवासीय संपत्तियों की तलाशी ली गई। इनमें बरगड़ स्थित गोपालुनी नगर में एक तीन मंजिला भवन और बरगड़ ब्रिट कॉलोनी में स्थित एक अन्य तीन मंजिला मकान शामिल है। इसके साथ ही खुर्दा जिले के सनपल्ला स्थित दो मंजिला इमारत पर भी छापेमारी की गई। विजिलेंस विभाग द्वारा बरामद नगदी, दस्तावेजों और संपत्ति के मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।