अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुद्वारे में फायरिंग, दो गंभीर
नगर कीर्तन के मौके पर हुई यह घटना
वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के कैलिफोनिर्या स्थित सैक्रामेंटो काउंटी में रविवार देर रात एक गुरुद्वारे में फायरिंग की खबरें सामने आई हैं। तीन लोगों के बीच बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों को गोली लगी। इन दोनों की हालत गंभीर है। काउंटी के शेरिफ आॅफिस की तरफ से बताया गया है कि यह गोलीबारी तीन जानने वालों के बीच हुई है। पुलिस ने इसे हेट क्राइम (नफरती अपराध) का केस नहीं माना है। हालांकि, मामले में जांच जारी है। जानकारी के अनुसार रविवार को गुरुद्वारे में नगर कीर्तन का आयोजन हो रहा था। इस दौरान हजारों लोग गुरुद्वारे में ही जुटे थे। यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया था।
सैक्रामेंटो काउंटी के शेरिफ के प्रवक्ता अमर गांधी ने कहा कि शूटिंग की यह घटना नफरती अपराध से नहीं जुड़ी है, क्योंकि गोलीबारी में शामिल तीनों लोग परिचित थे। उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर पहले दो लोगों में हाथापाई हुई थी। इसके बाद एक संदिग्ध ने अपनी बंदूक निकाल ली और लड़ाई में शामिल दूसरे व्यक्ति के दोस्त को गोली मार दी। इसके बाद जिस व्यक्ति को गोली नहीं लगी थी, उसने बंदूक निकालकर पहले शूटर पर गोलियां दाग दीं और मौके से भाग निकला।