बाघ के हमले से एक की मौत, दो घायल
सूरजपुर। जिले में बाघ के हमले में एक की मौत हो गई है वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम समय लाल बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जंगल में लकड़ी लेने कुछ ग्रामीण गए हुए थे। इस दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इससे एक ग्रामीण की मौत हो गई तो वहीं बाघ से लड़ने के दौरान 2 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।