पुलवामा और श्रीनगर में तीन आतंकी मारे गए

पुलवामा और श्रीनगर में तीन आतंकी मारे गए

श्रीनगर। घाटी में सुरक्षाबलों ने दो जगहों पर ऑपरेशन चलाया। इसमें तीन आतंकी मारे गए। पहली मुठभेड़ पुलवामा के नैना बटपोरा में हुई। इस दौरान दो आतंकी मारे गए। इलाके में तलाशी अभियान दोपहर बाद तक जारी रही। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।पुलिस को सुबह नैना बटपोरा में कुछ संदिग्धों के एकत्र होने की सूचना मिली थी।इसके बाद सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर अभियान शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।इसके बाद लंबे समय तक चली कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षाबलों ने उसके पास से हथियार मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों लश्कर ए ताइबा से जुड़े हुए हैं। सुबह के समय आतंकियों के मौजूदगी के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों को घेर लिया था।इसमें दो दहशतगर्द फंस गए थे। सुरक्षाबल उन्हें लगातार आत्मसमर्पण के लिए कहते रहे। इसके लिए उन्होंने अन्य स्थानीय लोगों की भी मदद ली। लेकिन वह नहीं माने। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी हैं।
श्रीनगर के हजरतबल में आतंकियों के होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। इस बीच मौका पाकर दो आतंकी भाग निकले। उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया गया है। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि उनकी खोजने के लिए संयुक्त टीम लगी हुई है।दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने जेके बैंक के गार्ड पर हमला कर हथियार लूटने की कोशिश की। गोली लगने से घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चला रखा है। पुलिस ने बताया कि जिले के मुरन चौक स्थित जेके बैंक के गार्ड तहाब निवासी अब्दुल हमीद वानी को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए शाम लगभग चार बजे फायरिंग की। इसमें वह घायल हो गया। खून से लथपथ होकर गिरने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले।उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों की ओर से संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।