दुर्ग जिले में अपने 6 साथियों के साथ पकड़ा गया बिलासपुर का हिस्ट्रीशीटर, सोने-चांदी के जेवरात सहित 7.36 लाख रुपए का माल जब्त

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24
दुर्ग। जिले के अमलेश्वर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर को 6 साथियों के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। थाना सरकण्डा, बिलासपुर का हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ बुलेट मोटर साइिकल में आकर चोरी की घटनाक को अंजाम दिया था। लोहे के रॉड से घर का ताला तोड़कर लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी किए थे। आरोपियों के कब्ज से सोने चांदी के जेवरात एवं बुलेट मोटरसाइकिल कल कीमती 7, 36,000 रुपए सहित चोरी के जेवर खरीदने वाले सहित 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 19.05.2025 को प्रार्थी मुकेश देवांगन, कबीर नगर अमलेश्वर व्दारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ये दिनांक 18.05.2025 को घर का दरवाजा बंद कर परिवार सहित ससुराल चंगोरभाठा गया था। दिनांक 19.05.2025 की प्रातः वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर आदि कीमती लगभग 1,90,000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अमलेश्वर में अप.क.-49/2025 धारा 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी के दौरान तकनीकी सहयोग से जानकारी प्राप्त हुई कि थाना सरकण्डा बिलासपुर का निगरानी बदमाश रितेश पाण्डे उर्फ लुदू पाण्डे को उसके साथी सोहन पटेल, रायपुर के साथ बुलेट मोटर साइिकल में घटना स्थल के पास घटना दिनांक को देखा गया था ।
उक्त प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम को बिलासपुर भेजा गया। जहां रितेश पाण्डे एवं सोहन पटेल को पकड़कर पूछताछ करने पर बताए कि घटना दिनांक को रात को वे अपने साथी लक्की यादव, तोरवा बिलासपुर के साथ घटनास्थल पर आकर रॉड से मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर आदि चोरी किए और चोरी का सामान में से संतोषी गोस्वामी के माध्यम से सुखनंदन सोनी निवासी सिरगिट्टी को गुलबंद बेचे हैं। शेष सामान रितेश अपने पिता विनय पाण्डे और सोहन पटेल ने अपने रिश्तेदार रमेश पटेल को छिपाकर रखने दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर सोने के जेवर 51 ग्राम, 430 मि.ग्रा. कीमती 3,56,000/- रूपये, चांदी के जेवर 466 ग्राम कीमती 2,30,000/- रूपये एवं बुलेट मोटर सायकल 1,50,000/- रूपये कुल कीमती 7,36,000/- रूपये जब्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों एवं चोरी की मशरूका खरीदने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। फरार आरोपी लक्की यादव की पतासाजी की जा रही ।
गिरफ्तार आरोपी -
1-रितेश उर्फ लुटू पाण्डे 26 वर्ष, सरकण्डा, बिलासपुर ।
2-सोहन पटेल 22 वर्ष, टिकरापारा, बिलासपुर ।
3-सुखनंदनलाल 55 वर्ष सिरगिट्टी, बिलासपुर ।
4-विनय पाण्डे, 53 वर्ष, सरकण्डा बिलासपुर ।
5- रमेश पटेल 29 वर्ष, गांधी चौक, बिलासपुर ।
6-श्रीमती संतोषी गोस्वामी, 45 वर्ष सिरगिट्टी बिलासपुर ।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24