रिजल्ट से ठीक 17 दिन पहले 10वीं टॉपर की मौत, टॉपर्स लिस्ट में नाम देख स्कूल से लेकर परिजनों तक की आंखें हुई नम
थैबी मुखर्जी ने न सिर्फ स्कूल में टॉप किया, बल्कि जिले की टॉप 10 लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया

कोलकाता। रिजल्ट से ठीक 17 दिन पहले हंसती-खेलती बच्ची की मौत हो गई। जब बोर्ड परीक्षा के नतीजे आए, तो यह लड़की स्कूल टॉप कर गई। मामला पश्चिम बंगाल की है.
जानकारी के अनुसार थैबी मुखर्जी ने बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी, लेकिन रिजल्ट के कुछ दिन पहले ही उसकी बीमारी के कारण मौत हो गई. थैबी मुखर्जी का परिवार आसनसोन में रहता है. परीक्षा से कुछ दिन पहले ही थैबी को जॉन्डिस हुआ था. वह रोजाना दवा खाकर परीक्षा देने जाती थी. परीक्षा के बाद उसका इलाज भी कराया गया, लेकिन उसकी तबियत और खराब हो गई और इस तरह रिजल्ट आने से 17 दिन पहले थैबी मुखर्जी की जॉन्डिस से मौत हो गई.
इसी बीच पश्चिम बंगाल बोर्ड के नतीजे आए, तो थैबी मुखर्जी ने न सिर्फ स्कूल में टॉप किया, बल्कि जिले की टॉप 10 लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया.थैबी आसनसोल के उमारानी गोराई महिला कल्याण स्कूल की छात्रा थी.थैबी का नाम टॉपर्स लिस्ट में देखकर उनके स्कूल से लेकर परिजनों तक की आंखें भर आईं.थैबी ने बंगला में 99, गणित में 98, भौतिक विज्ञान में 97, जीव विज्ञान में 98, इतिहास और भूगोल में 95 अंक हासिल किए थे.