करोड़ों की एल्यूमिनियम सिल्ली समेत दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। टाटीबंध स्थित ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपये मूल्य की एल्यूमिनियम सिल्ली जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई दुर्गा धर्मकांटा के पास की गई, जहां एक अशोक लेलैंड 16 चक्का ट्रक (CG-04-PL-4131) खड़ा था। ट्रक में भारी मात्रा में एल्यूमिनियम सिल्ली लोड थी।
पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने एल्यूमिनियम सिल्ली से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो दोनों आरोपी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक सहित कुल 36 बंडल एल्यूमिनियम सिल्ली को जब्त किया, जिनमें कुल 1584 पीस (23 किग्रा प्रति सिल्ली) थे। इसका कुल वजन करीब 34.693 टन आंका गया है, जिसकी बाजार कीमत 1,39,14,689 रुपये बताई गई है। ट्रक की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 03/2025 के तहत धारा 35(1)(ड) बीएनएसएस व 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को 05 मई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक सचिन सिंह (थाना प्रभारी खमतराई) और प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) के नेतृत्व में सउनि सतीश पुरिया, रेखलाल भारती, रमेश यादव, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी सहित पूरी टीम की सक्रिय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- संतोष महरा, पिता स्व. ठाकुर प्रसाद महरा, उम्र 43 वर्ष, निवासी कोटा, थाना जैतपुर, जिला शहडोल (म.प्र.)
- मोहम्मद शाहिबे आलम, पिता बिस्मिल्ला खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी रतेवरा, थाना कोरांव, जिला प्रयागराज (उ.प्र.)