निर्माणाधीन फैक्ट्री में चोरी करने वाले नाबालिग सहित चार पुलिस गिरफ्त में
रायपुर। निर्माणाधीन फैक्ट्री में हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को दो दिनों पहले निर्माणाधीन फैक्ट्री मेें हुये चोरी की वारदात में एक नाबालिग सहित चार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिनसे चोरी का सामान ड्रिल मशीन एवं लोहे का कटर मशीन एवम अन्य सामग्री जुमला कीमती 55000 रू बरामद किया गया है। दो दिन पूर्व मेटल पार्क में स्थित विनायक कंपनी के सामने निर्माणाधीन फैक्ट्री में कन्सट्रक्शन का कार्य हेतु रखे दीवाल तोड़ने का ड्रील मशीन एवं लोहे का कटर मशीन सहित अन्य सामग्री जुमला कीमती 55000 रू को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया था । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्र. 538/22 धारा 379,भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर सूचना के आधार पर 04 संदिग्धों को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। बारीकी से पूछताछ पर संदिग्धों ने निमार्णाधीन फैक्ट्री में चोरी की वारदात करना कबूल किया जिनसे चोरी का सारा सामान जप्त किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉक 10.11.2022 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।