कांकेर, राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर: पूरे देशभर में मॉनसून अपना रंग दिखा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देशभर में पहुंच गया है और राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के शेष हिस्सों में आगे बढ़ रहा है। आईएमडी ने महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य सहित कई राज्यों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरी महाराष्ट्र में 06 जुलाई तक और गुजरात में 06-08 जुलाई के दौरान तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबित, दक्षिण भारत में हल्की और मध्यम बारिश होने के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान भारत के दक्षिणी क्षेत्र में स्थिति ऐसी ही जारी रहेगी और उसके बाद कमी आएगी। 04 जुलाई को उत्तरी केरल और दक्षिण कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों में भी अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। भारत के पश्चिमी इलाकों की स्थिति की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं 06 और 07 जुलाई को गुजरात राज्य में हल्की और मध्यम बारिश के दौरान छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। 5 और 6 जुलाई को कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावन है। इसके अलावा 7 जुलाई को गुजरात में अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है। Also Read - मुख्यमंत्री कल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 18 करोड़ 47 लाख रूपए का करेंगे भुगतान रायपुर में आने वाले 3 दिनों तक बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि 5 जुलाई को प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। दुर्ग, राजनांदगांव, गरियाबंद, कांकेर और बस्तर के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। 6 और 7 जुलाई को भी पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक अब 5 जुलाई को कवर्धा, मुंगेली, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा बीजापुर जैसे शहरों में बिजली गिरने की संभावना है। कांकेर, राजनांदगांव बस्तर के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।