शहीद स्मृति दिवस पर अमर बलिदानी शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद स्मृति दिवस पर अमर बलिदानी शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

नारायणपुर। अमर शहीदों की गौरवमयी स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को जिला नारायणपुर के रक्षित केन्द्र स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में शहीद स्मृति दिवस-2025 का आयोजन गरिमामय एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया द्वारा वर्ष 2024-25 में हुए राष्ट्र के सभी अमर शहीदों के नामों का वाचन किया गया। तत्पश्चात सलामी दल द्वारा अमर शहीद जवानों को सलामी अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

इसके पश्चात जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, शहीद परिवारों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारी/जवानों ने शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर अमर वीरों को नमन किया। कार्यक्रम के अगले चरण में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कलेक्टर नारायणपुर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात रक्षित केन्द्र, नारायणपुर के मीटिंग हॉल में शहीद परिवारों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय ने सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ शहीद परिवारों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंद्रप्रसाद बघेल नगर (पालिका अध्यक्ष), रूपसाय सलाम (पूर्व भाजपा अध्यक्ष), बृजमोहन देवांगन (पूर्व भाजपा अध्यक्ष),  प्रवीण जैन (पार्षद), श्रीमती प्रमिला प्रधान (पार्षद), हेमन्त पात्र (पार्षद), डॉ. वेंकटेशा एम.जी. (वनमण्डलाधिकारी, जिला नारायणपुर), संजय कुमार (कमांडेंट, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी), अक्षय साबद्रा (अपुअ), अजय कुमार (अपुअ), सुशील कुमार नायक (अपुअ), संजय महादेवा (अपुअ), ऐश्वर्य चन्द्राकर (अपुअ), बी.आर. भगत (उप सेनानी, 16वीं बटा छसबल),  कार्तिकेय अरोरा (सहायक सेनानी, 29वीं वाहिनी आईटीबीपी), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लौकेश बंसल, उप पुलिस अधीक्षक परवेज कुरैशी, उप पुलिस अधीक्षक आशीष नेताम, उप पुलिस अधीक्षक मनोज मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश कंवर, उप पुलिस अधीक्षक अरविंद किशोर खलखो, रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान,  सहित मीड़ियाकर्मी/पत्रकार, केन्द्रीय बल, छसबल और जिला पुलिस के अधिकारी और जवान उपस्थित थे।