अमर शहीदों की स्मृति में नारायणपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
नारायणपुर। 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक प्रांगण, रक्षित केंद्र नारायणपुर में देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सुरक्षा हेतु कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद वीर जवानों को सलामी देते हुए श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) द्वारा शहीद स्मारक में दीप प्रज्वलित कर वर्ष 2021-22 में देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सुरक्षा में तैनाती के दौरान प्राणों की आहूति देने वाले देशभर के कुल 264 अमर शहीदों के नाम का वाचन करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। तत्पश्चात पुलिस टुकडी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई, सलामी उपरांत जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारी, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल, पुलिस जवानों एवं शहीद परिवारों के द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि उपरांत जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के हाथों शहीद परिवार को श्रीफल एवं शॉल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम समाप्ति उपरांत भाप्रसे ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर) एवं भापुसे सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक) के द्वारा शहीद परिवारों की मीटिंग ली गई। मीटिंग के दौरान शहीद परिवारों का कुलशक्षेम जानकर पारिवारिक समस्यायों के त्वरित निराकरण एवं विभागीय मदद हेतु आश्वास्त किया गया।
पुलिस स्मृति दिवस :- सर्वप्रथम दिनांक 21.10.1961 को लद्दाख में भारत की सीमा पर तैनात 11 भारतीय पुलिस जवानों ने चीनी सेना का सामना करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुये थे। पुलिस स्मृति दिवस देशभर में शहीद होने वाले वीर योद्धाओं की स्मृति में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
पुलिस स्मृति दिवस के दौरान श्रीमती श्याम बती नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर), श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर), पंडीराम वडडे (जनपद अध्यक्ष, नारायणपुर), भापुसे जितेंद्र शुक्ला (सेनानी, 16वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर), देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर), भानू प्रताप सिंह (सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकूर, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, डीएसपी लौकेश बंसल, डीएसपी श्री विनय साहू, डीएसपी अनिल कुर्रे, सहायक सेनानी बृजेश तिवारी (16वीं बटा. छसबल, नारायणपुर), रघु मानिकपुरी (नगर अध्यक्ष कांग्रेस, नारायणपुर), अमित भद्र (युवा मोर्चा अध्यक्ष कांग्रेस, नारायणपुर), रवि देवांगन (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नारायणपुर), विजय सलाम (अध्यक्ष NSUI नारायणपुर), जैकी कश्यप (भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष, नारायणपुर), पंकज जैन (व्यापारी संघ अध्यक्ष, नारायणपुर) एवं गौतम गोलछा (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) सहित जिले के जनप्रतिनिधि, राजपत्रित अधिकारी, पुलिस अधिकारी, केन्द्रीय बलों के अधिकारी, जवान, गणमान्य नागरिक एवं शहीद परिवार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।