रिसाली स्थित सीमा सुरक्षा बल ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को याद कर दी विनम्र श्रद्धांजलि
भिलाई। 21 अक्टूबर को रिसाली सेक्टर स्थित महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छ.ग. में इंदराज सिह, महानिरीक्षक के मार्ग दर्शन में समस्त अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर शहीदों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
ज्ञात हो कि इस दिवस को उन भारतीय पुलिस बलो के अमर शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होने 21 अक्टुबर 1959 में भारत- तिब्बत सीमा पर चीनी सेना के साथ युद्ध के दौरान अपना सबकुछ न्यौछावर कर शहादत प्राप्त की थी। इसे देश भर में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) के रूप में मनाया जाता है।
जनवरी, 1960 में आयोजित राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिरिक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में फैसला किया गया कि लद्दाख में शहीद होने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों और कर्तब्य निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की स्मृति में हर वर्ष 21 अक्टूबर को स्मृति दिवसम नाया जाएगा।
इस श्रृखला में इंदराज सिह, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छ0ग0, ने गत एक वर्ष की अवधि में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी अमर शहीदों को याद किया और कहा कि अपने जीवन को कुर्बान कर देने वाले, देश की सुरक्षा में अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद जॉबाजो को उनकी शहादत पर हम सत् सत् नमन करते है।
ज्ञात हो कि पिछले एक वर्ष में 261 वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के 27 जवान शामिल है।