सेक्टर 9 के डॉक्टर को ऑटो चालक ने लूटा, जांच में जुटी पुलिस

सेक्टर 9 के डॉक्टर को ऑटो चालक  ने लूटा, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। सेक्टर 9 अस्पताल के डॉक्टर को सवारी ऑटो के चालक ने लूट लिया। आरोपी ने डॉक्टर का मोबाइल एवं पर्स अपने कब्जे मेलिया, ऑटो चालक से हाथ छुड़ाकर भागे डॉक्टर ने घटना के दूसरे दिन स्मृति नगर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर से स्मृति नगर पुलिस के द्वारा आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि रवाव कपर लिंग दोह सेक्टर 9 में जनरल सर्जरी विभाग मे डक्टर के पद मे पदस्थ हैं। 22 अगस्त को 07/35 बजे अपने दोस्त डक्टर विश्वास को सेक्टर 9 अस्पताल के डक्टर हस्टल मे दुर्ग रेल्वे स्टेशन छोडने गये थे। स्टेशन के बाहर से आटो बुलाकर वापस सेक्टर 9 अस्पताल के हस्टल आ रहा। तब आटो चालक सीधा सेक्टर 9 अस्पताल न ले जाकर बटालियन के दाहिने तरफ स्टील कालोनी जाने के मार्ग की ओर मोड दिया और कब्रिस्तान के पास आटो चालक एवं आटो चालक के साथी के साथ मिलकर जेब मे रखे वीवो वी 20 मोबाइल इस्तेमाली जिसका कीमत लगभग 10 हजार रुपए एवं 350 रूप्ये आधार कार्ड एवं अस्पताल का दो एम्पलाई कार्ड, पर्स सहित लूट लिये। डॉक्टर ने आटो चालक से हाथ छुडाकर लिफट लेकर सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध मे डक्टर किरण ड दानिश को बताया। दूसरे दिन 23 अगस्त को स्मृति नगर चौकी पहुंचकर ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर से स्मृति नगर पुलिस के द्वारा आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ भादवि की धारा 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।