दुर्ग पुलिस ने तीसरे दिन भी की 376 वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,
पुलिस अधीक्षक ने नेशनल हाईवे का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
दुर्ग। डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक द्वारा आज विश्वास चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के साथ बाईपास रोड से कुम्हारी टोल प्लाजा तक ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे-स्पॉट स्थल में होने वाली सडक दुर्घटनाओं का कारण एवं हाईवे में हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण के उन स्थानो का निरीक्षण किया गया जहां जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सडक दुर्घटना के उन स्थानों पर स्टापर लगाने के निर्देश दिये गये है जहां ओवर स्पीड की वजह से सडक दुर्घटना हो रही है साथ ही निर्माणधीन ओवर ब्रिज के जिन स्थानों पर सडक की चौडाई कम है और साथ ही सडके खराब है उन खामियों को दूर करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने कहा गया है और साथ ही साथ नेशनल हाईवे में, सर्विस रोड में की जा रहीं अवैध पार्किग को हटाने तथा नो पार्किग की कार्यवाही निरंतर जारी रखने कहा गया है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा *पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश* पर आज लगातार तीसरे दिन नो पार्किग की कार्यवाही नेशनल हाईवे में नेहरू नगर से भिलाई-03 क्षेत्र तक, आकाश गंगा मार्केट, इंदिरा मार्केट दुर्ग, सिविक सेन्टर मार्केट, जोनल मार्केट सेक्टर 10, पावर हाउस, नंदिनी रोड एवं शीतला कॉम्पलेक्स मार्केट स्थलो पर लगातार कार्यवाही कर कुल-254 वाहनो के उपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 122 के तहत नो पार्किग की कार्यवाही एवं 262 वाहनों पर चस्पा की कार्यवाही तथा 362 वाहन मालिक/चालको को मौके पर वाहन तत्काल हटा लेने व वाहन को दोबारा खडा नहीं करने समझाईस दिया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो पार्किग की अभियान कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।
यातायात पुलिस ने दुर्ग ,भिलाई शहर के आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन नो पार्किग जोन, आम रास्ता, हाईवे में खडा ना करें एवं मार्केट में निर्धारित पार्किग स्थल में ही अपने वाहन खडा करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपनी भागीदारी दें।