RBI ने भिलाई में बैठक कर समस्याओं का किया निराकरण

RBI ने भिलाई में बैठक कर समस्याओं का किया निराकरण

भिलाई नगर ।  भारत सरकार की महत्त्पूर्ण योजना बैंक लोकपाल के अंतर्गत रिजर्व बैंक आफ इंडिया रायपुर एवं लघु उद्योग भारती सर्विस इकाई के सहयोग से भिलाई के अमित होटल पार्क में टाउन हॉल मीटिंग आयोजित की गई । बैंक लोकपाल सहित बैंक से जुड़ी आधुनिक सुविधा ,बैंक लोन सहित  ग्राहकों को होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया । मीटिंग में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के डीजीएम,  स्टेट बैंक आफ इंडिया के रीजनल  मैनेजर विभास कुमार, बैंक आफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर साहू, एमएसएमई के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव एस ,लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल उपस्थित हुए । बैंक ऑफ़ बडोदा ने मुद्रा लोन का सर्टीफिकेट का वितरण किया ।
   विशेष रूप से लघु उद्योग भारती के ग्रामीण प्रकोष्ठ के  प्रदेश महामंत्री  गीता वर्मा ,सरोजिनी पाणिग्रही ,रश्मि वर्मा एवं उनकी पूरी टीम के सहयोग के अतिरिक्त दुर्ग इकाई के प्रदेश पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ उद्यमी सदस्य  पवन बड़जात्या, रोहित चौबे एवं दुर्ग के अनेक सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे l फूड पैकेजिंग इकाई से  विजय अग्रवाल के अतिरिक्त
  फूड पैकेजिंग इकाई के अध्यक्ष संजय नागर एवं अमित अग्रवाल सर्विस इकाई भिलाई से अध्यक्ष  सुरेंद्र पाठक राजेश अग्रवाल दुर्गा प्रसाद,
 चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ महामंत्री  अजय भसीन सहित उनकी टीम, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दुर्ग की ओर से  प्रवीण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l
 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक प्रभास कुमार ने अपने स्वागत  भाषण में सभा को संबोधित करते हुए बताया  की टाउन हॉल का यह महत्वपूर्ण मीटिंग एमएसएमई उद्यमियों व्यापारियों एवं अन्य महिला उद्यमियों के समक्ष आ रही विभिन्न बैंकिंग कठिनाइयों को सुलझाने तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा समय-समय पर जारी किए गए योजनाओं की जानकारी देना एक उद्देश्य है l
उन्होंने सारे बैंक एवं उनके पदाधिकारियों से विशेष आग्रह है कि वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में एमएसएमई को हर संभव सहायता मिलनी चाहिए जिसकी ओर सारे बैंक ध्यान दे। उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके समक्ष आने वाली किसी भी वित्तीय या अन्य बैंकिंग कठिनाइयों हेतु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से आप ओंबड्समैन के द्वारा या सीधे संपर्क कर सकते हैं l
स्वागत भाषण के पश्चात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फोरक्लोजर, प्रीक्लोजर आदि पर एक विशेष चर्चा की गई तथा प्रेजेंटेशन दिए गए इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एमएसएमई के हितार्थ वर्तमान में लागू किए गए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई l
 कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त  निर्देशक  राजीव एस डिप्टी डायरेक्टर  लोकेश परगनिया  ने एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई।
स्मॉल इंडस्टरीज डेवलपमेंट बैंक आफ इंडिया शाखा रायपुर के एजीएम प्रभु ने  SIDBI के कई योजनाओं की जानकारी प्रेजेंटेशन के द्वारा सदस्यों को उपलब्ध करवाएं एवं आग्रह किया की विभिन्न योजनाओं का लाभ आप सभी को अवश्य लेना चाहिए जिससे भारत सरकार की योजनाओं को कार्यान्वित करने का अवसर मिल सके।
 दुर्गा प्रसाद लघु उद्योग भारती सर्विस इकाई वित्त प्रबंधन प्रमुख ने उपस्थित  सदस्यों का अभिवादन किया तथा यह बताया कि आज कि यह सफल कार्यक्रम  मील का पत्थर साबित होगी तथा उद्यमियों के कई योजनाओं को कार्यान्वित करने में मदद मिलेगी l  
उक्त जानकारी लघु उद्योग भारती के सर्विस इकाई हेड सुरेंद्र पाठक ने दी ।