टावर लाइन निर्माण से प्रभावित किसानों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक से की शिकायत, उचित मुआवजा की मांग

दुर्ग। बोरी लिटिया 132/33 केवी लाइन टावर बेस निर्माण कार्य से प्रभावित किसानों ने आज दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के निवास पहुंचकर अपनी शिकायतें रखीं और कहा कि पारेषण लाइन का काम उनकी निजी जमीन पर बिना पूर्व सूचना, बिना सहमति और बिना मुआवजा तय किए शुरू कर दिया गया है।

किसानों का कहना है कि उपकेंद्र रसमड़ा से उपकेंद्र सेमरिया लिटिया तक 132/33 केवी लाइन डाली जा रही है। इस दौरान राजस्व विभाग की प्रक्रिया पूरी किए बिना टावर बेस का निर्माण शुरू कर दिया गया, जो उनके लिए चिंता का विषय है। किसानों की बात सुनते ही विधायक ललित चंद्राकर ने मामला तत्काल संज्ञान में लिया और जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह, धमधा SDM सोनाल डेविड और दुर्ग SDM हरवंश मीरि से फोन पर चर्चा की।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पहला, किसानों को पूरी जानकारी देकर ही कार्य किया जाए। दूसरा, आज की तिथि के अनुसार जो भी उचित मुआवजा बनता है, उसे तुरंत प्रभावित किसानों को दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों के हितों की रक्षा उनकी जिम्मेदारी है और इस मामले में कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि समस्या का समाधान तुरंत किया जाए और किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उचित कार्रवाई की जाएगी और मुआवजा प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी।
मुलाकात के दौरान प्रभावित किसान उत्तम चंद्राकर, नंदकुमार यादव, परमानंद देशमुख, देवेंद्र कुमार साहू, इंद्रजीत साहू, भुवनलाल साहू, विमल कुमार साहू, गोवर्धन देशमुख, तोरणलाल साहू, बलराम साहू, प्रदीप साहू, डेलूराम साहू, कुलेश्वर देशमुख सहित कई किसान मौजूद रहे।

