घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 1.83 लाख के जेवरात बरामद

भिलाई। थाना जामुल पुलिस ने शंकर नगर छावनी स्थित एक सूने मकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवर और चांदी के सिक्के सहित कुल 1,83,500 रुपये की चोरी गई संपत्ति बरामद की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी पुरेन्द्र कुमार साहू 4 दिसंबर से पत्नी के इलाज के लिए रायपुर गए थे। इसी दौरान 15 दिसंबर को पड़ोसियों ने उनके मकान में चोरी की सूचना दी। घर लौटकर उन्होंने देखा कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, चांदी के सिक्के और नकदी गायब थे। मामले में थाना जामुल में अपराध क्रमांक 975/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान मुखबिर की सूचना और हुलिए के आधार पर संदेही कुलदीप सिंह उर्फ बी. कुलदीप और एस. विनय उर्फ बुल्लू, निवासी खुर्सीपार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर सोने की अंगूठी, टॉप्स, चांदी के सिक्के और बिछिया समेत चोरी गई संपत्ति बरामद की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह और एसीसीयू टीम सहित जयप्रकाश सूर्यवंशी, तोषण चन्द्राकर, चंदन सिंह, रूपनारायण बाजपेयी, पी. संतोष और अतुल यादव का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
1.कुलदीप सिंह उर्फ बी. कुलदीप, उम्र 24 वर्ष, निवासी नंदिनी रोड खुर्सीपार
2. एस. विनय उर्फ बुल्लू, उम्र 22 वर्ष, निवासी नंदिनी रोड खुर्सीपार

