सीएमए में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के माता-पिता का किया गया सम्मानित- डॉ. संतोष राय

सीएमए में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के माता-पिता का किया गया सम्मानित- डॉ. संतोष राय

भिलाई। सीए/सीएमए/सीएस में शानदारपरीक्षा परिणाम देने वाली संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा सीएमए में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता का सम्मान 29 अक्टूबर को होटल अमित पार्क भिलाई में किया गया।  संस्था संचालक कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय ने बताया कि संस्था में सीएमए का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यार्थियों के इस सफलता में गुरूजनों के साथ-साथ माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसी को ध्यान मे रखते हुए संस्था प्रत्येक वर्ष उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी सम्मान करती है।
डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी संस्था हैं जहां 11वीं, 12वीं के सभी विषय, विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से स्वंय डॉ. संतोष राय (कॉमर्स गुरू), डॉ. मिट्ठू, सीए प्रवीण बाफना, सीए  केतन ठक्कर (ए.आई.आर.), सीए दिव्यारत्नानी (ए.आई.आर.), सीएमए अदिती गंगवानी, अविनाश कौर, सिमरन कौर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करती है। डॉ. संतोष राय ने बताया कि पूरे छ.ग. की एकमात्र ऐसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस., बी.कॉम., परसनाल्ट ीडव्लपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं।