निबंध व रंगोली स्पर्धा में दिखा देशभक्ति का जज्बा
चरोदा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
भिलाई। आजादी का अमृत महोत्सव पर्व के अंतर्गत "हमर तिरंगा " कार्यक्रम के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ( अंग्रेजी माध्यम एवं हिन्दी माध्यम) के संयुक्त तत्वावधान मे रंगोली,निबंध लेखन , स्लोगन एवं गीत संगीत की प्रातियोगितायें आयोजित की गई।जिसमे सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू,प्रधान पाठिका श्रीमती रेणु मोहंती,श्रीमती स्नेहलता तिग्गा,श्री खान सर,श्री मिश्रा जी, श्री चंद्राकर सर, पारुल मैम,सुजाता मैम,गितिका मैम ,किरण यादव जी,सी एच शिवानी जी,श्री साजन कुमार माली,श्री विष्णु प्रसाद साहू,श्री मनोज कुमार साहू श्री खेमराज शर्मा,श्री सीमाँचलम पोलाई,श्री हेमनाथ पटेल जी सहित अन्य शिक्षिकाएँ एवं सहयोगीगण , पालकगण बच्चों सहित उपस्थित थे।