प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन 

दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन 

भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, भिलाई की वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन 6 अगस्त को रिसाली सेक्टर के विद्यालय-प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि अन्बलगन पी., सचिव जल संसाधन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि अलरमेलमंगई डी सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया।  

इस अवसर पर अतिथियों में प्रबीर कुमार सरकार, प्रो.-वाईस चेयरमेन, विद्यालय प्रबंधन समिति, डीपीएस, भिलाई एवं सी.जी.एम.(सर्विसेस), बीएसपी, भिलाई, डी.एन. करन, सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति, डीपीएस, भिलाई, सी.जी.एम. (एफ. एण्ड ए.), बीएसपी, भिलाई, श्रीमती एवं सप्तऋषि सेनगुप्ता, सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति, डीपीएस, भिलाई, जी. एम. (आर.एस.एम.), बीएसपी, भिलाई एवंश्रीमती रेणु वशिष्ठ, अभिभावकों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 


विद्यालय के पूर्वमाध्यमिक विभाग कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों ने भारत के अलग-अलग नौ राज्यों (छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, असम, पश्चिम-बंगाल, पंजाब, केरल) में प्रचलित विविध व्यंजनों एवं उस अंचल के प्रसिद्ध त्योहारों की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक गतिविधियों एवं परम्पराओं की आकर्षक झांकी तैयार की थी। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा 'विज्ञान एवं तकनीक' शीर्षक से अंतरिक्ष एवं ब्रह्माण्ड तथा कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्र में नित-नूतन प्रयोग किए जाने वाले नई-नई तकनीकों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा हमारे विरासत एवं धरोहर को प्रदर्शित करते हुए एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। विभिन्न राज्यों के गीत-संगीत-नृत्य तथा लोक जीवन से जुड़े विशयों पर आधारित प्रतिरूपात्मक, चित्रात्मक एवं काव्यात्मक प्रस्तुति ने दर्शक समूह को अत्यन्त प्रभावित किया।
इसके अतिरिक्त विविधतापूर्वक भव्य, व्यापक एवं शानदार प्रदर्शनी के इस आयोजन के अन्तर्गत जहाँ एक ओर भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित प्रयोग शाला एवं चित्रकला कक्ष आदि की प्रयोगशालाओं में विषयानुसार ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं गृहविज्ञान प्रयोगशाला में पुष्प सज्जा, साज-सज्जा एवं रंगोली की प्रस्तुतियों से छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अवलोकनार्थ आए समस्त पालकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया।