मोबाईल रिपेयर दुकान में चोरी करने वाला 1 अपचारी बालक को वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सत्येन्द्र कुमार गुप्ता पिता श्री रामधनी गुप्ता उम्र 30 साल सा० गौसिया मस्जिद के पास कैम्प 1 भिलाई जो वृंदा नगर कैम्प 1 भिलाई में स्टार मोबाईल रिपेरिंग दुकान चलाता है थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.07. 2022 को प्रार्थी के मित्र ने काल कर बताया कि तुम्हारे दुकान का सटर टुटा हुआ है दुकान जाकर देखा तो दुकान में रखा सामान बिखरा पढ़ा हुआ है, दुकान मे रखा 1 नग सैमसंग मोबाईल, 1 नग माईक्रोमैक्स मोबाईल, 1 नग आईटेल मोबाईल, 1 नग एम आई मोबाईल, 1 नग ओप्पो मोबाईल, 5 नग नेकबैंड, 1 नग बैटरी, 2 नग ब्लुटुथ स्पीकर दो बाक्स डाटा केबल, 1 नग पावर बैंक, 1 नग केडीएम मोबाईल स्टैंड एवं गल्ले में रखे कुछ रूपये नही थे, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिस पर थाना वैशालीनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 159 / 2020 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में सउनि कैशेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व मे हमराह आरक्षक दुर्गेश राजपुत, आवेश सिद्धीकी व अजय गहलोत के ईलाकाहाजा भ्रमण के दौरान मुखबिर के जरिये सुचना मिला कि एक संदेही बालक मोबाईल फोन बेचने के फिराक में वैशालीनगर के पास ग्राहक तलाश रहे हैं, मुखबिर के बताये मुताबिक हुलिया और स्थान के पास पेट्रोलिंग स्टॉफ के रेड कार्यवाही किया गया मुताबिक एक बालक मिला, जिसके पास से 5 नग मोबाईल, 5 नग नेकबैंड, 1 नग बैटरी, 2 नग ब्लुटुथ स्पीकर दो बाक्स डाटा केबल, 1 नग पावर बैंक, 1 नग केडीएम मोबाईल स्टैंड मिला जिसके संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया तथा मोबाईल एवं उसके एसेसरीज के संबंध में जानकारी देने से हिल हवाला करने लगा, जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करने का अपराध कबुल किया। विधि से संर्घरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया।