यातायात नियमों के पालन नहीं करने वाले 217 वाहन चालकों पर दुर्ग पुलिस ने की कार्रवाई
दुर्ग। यातायात पुलिस एवं थाने के बल द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 217 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
डॉ अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं में अकुंश लगाने हेतु ऐसे वाहन चालक जो सडक दुघर्टनाओ के कारण होते है उन पर चालानी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है जिस पर निखील अशोक राखेजा नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई-नगर) एवं सतीष कुमार ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) दुर्ग की उपस्थिति में दशहरा मैदान रिसाली क्षेत्र में व जिले के अन्य क्षेत्र में दो पहिया वाहन में तीन सवारी-42, बिना हेलमेट-27, तेज रफ्तार-05, बिना सिट बेल्ट लगाये-20, बिना नंबर-59 एवं अन्य धारा में 74 , कुल-217 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही के दौरान निरीक्षक कुंजबिहारी नागे (यातायात सिविक सेन्टर जोन प्रभारी ), अनीष सारथी रक्षित निरीक्षक (यातायात आकाश गंगा जोन प्रभारी) , बाबूलाल राय, (उप निरीक्षक), चंद्रिका मारकण्डेय, (सहायक उप निरीक्षक), जीवन लाल ऐक्का( सहायक उपनिरीक्षक) व थाना का बल उपस्थित रहा । यह कार्यवाही निरंतर जिले के अलग अलग क्षेत्र में जारी रहेगा।