कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रैफिक पुलिस का फर्जी सिपाही, 2 साल से था फरार
भिलाई । कुम्हारी थाना पुलिस ने फर्जी ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को 2 साल बाद पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी द्वारा ट्राफिक पुलिस वाला हूँ, बोलकर प्रार्थी से मो०सा० गलत खडे किये हो कहकर गाडी का चालान काटने के बहाने से लिये थे पैसे।
कुमारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कुम्हारी में घटित घटना दिनांक 30.12.2019 के रात्रि 23.30 बजे प्रार्थी अंकित चक्रवर्ती उम्र 29 साल निवासी नेहरू नगर पश्चिम सुपेला दुर्ग को एक अज्ञात आरोपी द्वारा कुम्हारी टोल नाका ढाबा के सामने प्रार्थी खाना खाकर अपने मो0सा0 के पास पहुचा तो अज्ञात आरोपी द्वारा ट्राफिक पुलिस हूँ, बोलकर प्रार्थी की गाडी गलत खडा किये हो कहकर तथा बड़े मामले में फसाने की धमकी देते हुये और इससे बचना है तो 8 हजार रूपये का चालान पटा दो कहने पर प्रार्थी द्वारा अज्ञात आरोपी को 4 हजार रूपये गुगल पे किया व प्रार्थी का मोबाईल भी ले लिया था जो प्रार्थी द्वारा थाना कुम्हारी रिपोर्ट दिनांक 19.01.2020 में दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 22 / 2022 धारा 384 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूध दर्ज कराया गया जो अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत थाना कुम्हारी के पुलिस द्वारा आरोपी के पतासाजी हेतु काफी पूछताछ किया गया जो पता नही चला प्रार्थी द्वारा अपने मोबाईल न० से अज्ञात आरोपी के खाते पर किये गये गुगल पे पर पैसा डालने पर खातो के डिटेल से आरोपी का नाम प्रेम सिंह निवासी शंकर नगर वार्ड क्रमांक 10 कुम्हारी का पता चलने पर आरोपी के पते पर पता तलाश किया गया जो घटना दिनांक से ही आरोपी सकुनत से अज्ञात जगह पर रह कर फरार था जो प्रकरण में लगाये मुखबीर से आरोपी के मोबाईल लोकेशन का पता चलने पर आरोपी को दुर्ग जिले के जामुल क्षेत्र मे छिपकर रह रहा था जो सकुनत का पता कर आरोपी प्रेम सिंह उर्फ रामबोल पिता राजेन्द्र सिह उम्र 31 साल निवासी वार्ड न0 10 शंकर नगर कुम्हारी को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डॉ० अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी सुधांशु बघेल एव हम० स्टाफ सउनि अजय सिंह, आर0 648 बंटी सिंह, आर0 1214 मनीष वर्मा थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दिनांक 25.11.2022 को पकडकर गिरफतार कर किया गया है।