15 लाख के वेतन पर दुबई में सट्टा किंग की चला रहे कार

पुलिस की आंख में धुल झोंख आईपीएल सट्टे से लाखों कमा रहे सटोरिये

15 लाख के वेतन पर दुबई में सट्टा किंग की चला रहे कार

भिलाईनगर(सतीश बौद्ध)। दुर्ग जिला पुलिस की कार्रवाई तुलना मुम्बई पुलिस से की जाती है। मुम्बई और दुर्ग पुलिस से अब तक कोई भी नहीं बच पाया है लेकिन पिछले दिनों आरंभ हुए आईपीएल क्रिकेट मैच में शहर के बेरोजगारों और सटोरियों की चांदी हो गई है। पिछले दिनों दुर्ग पुलिस ने महादेव एप चलाने वालों पर कार्रवाई की और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। दुर्ग एसएसपी बद्री नारायण मिणा ने कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया बावजूद इसके आईपीएल सट्टा शहर में बदस्तुर जारी है। क्राइम डॉन अगले अंक में करेगा नामों व नंबरों का खुलासा।

क्राइम डॉन को सूत्रों ने ऐसी जानकारी दी है जिसे सुन आप भी चकित रह जाएंगे। भिलाई शहर का एक युवक जो दुबई में आईपीएल सट्टा किंग की कार चलाने के लिए 15 लाख रुपए की वेतन पर गया है। इतना ही नहीं भिलाई के रहने वाले सटोरियों ने आईपीएल सट्टे के बदौलत अच्छी खासी प्रापर्टी और नई-नई कारे भी खरीद लिए हैं। दुर्ग जिले में पुलिस कार्रवाई के बाद पूर्णत: प्रतिबंद्ध नहीं लग पाया है। आज भी शहर में ऐसे कई आईडी संचालित है जिसमें मैच आरंभ होने के पहले ही सक्रिय हो जाते हैं। यह सटोरिये  पुलिस को चकमा देने के लिए कभी उडि़शा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे अन्य प्रांतों में बैठ व्यवस्थित ढंग से आईपीएल सट्टा का संचालन कर रहे हैं। 
हमारे सूत्र बताते हैं कि टाउनशिप और पटरीपार इलाके में आज भी धड़ल्ले से आईपीएल सट्टा का दाव लग रहा है। महादेव ऐप, रेड्डी अन्ना ऐप और लेजर बुक ऐप के नाम से चलने वाले आईपीएल सट्टे कारोबार के संचालक जो कुछ  शहर और कुछ शहर से बाहर रहकर इसका संचालन कर रहे हैं। क्राइम डॉन के सूत्रों की माने तो शहर के अलग-अलग बैंकों में सामान्य लोगों और अनभिज्ञ लोगोंं के नाम से बैंक में अकाउंट खोला जा रहा है। इसके लिए पाइंटर (शूटर) द्वारा 30 से 40 हजार रुपए दिया जा रहा है। शहर में आईपीएल क्रिकेट आरंभ होने के बाद नए-नए बैंक अकाउंट खुल गये है। जिनका अकाउंट होता है उनके एटीएम कार्ड और चेक बुक आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालक के गुर्गे अपने कब्जे में ले लेते हैं और भारी रकम चेक और आरटीजीएस एवं एनएफटी के माध्यम से रुपयों का लेनदेन किया जा रहा है जो लाखों और करोड़ों में होता है। 
पाठकों को बता दें कि इनमें से बहुत से सख्श रुलिंग पार्टी और कुछ विपक्ष के नेता के साथ अपराधिक प्रवत्ति के निगरानी शुदा लोग इस कारोबार में जुड़े हुए हैं। क्राइम डॉन अगले अंक में उनके नाम, फोन नंबर, वाट्सअप नंबर के साथ उनकी फोटो प्रकाशित कर आईपीएल क्रिकेट सट्टा के नाम पर चले रहे इस गोरखधंधे का पर्दाफांश करेंगी। आईपीएल सट्टा से जुड़े लोग पॉश कॉलोनी रिसाली, हाउसिंग बोर्ड, कैम्प, नेहरूनगर, दुर्ग के पॉश कॉलोनियों सहित टाउनशिप में पुलिस से बचते हुए आईपीएल सट्टा का संचालन कर रहे हैं।