शातिर चोर चांदी के सिक्का के साथ गिरफ्तार
भिलाई। पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं संपत्ति की शत् प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। दिनांक 09.09.2022 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति इस्लाम नगर में चांदी के सिक्के बिकी करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस तस्दीकी हेतु मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर संदेही वहां से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी इमरान अहमद के कब्जे से दो नग चांदी का सिक्का मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी को धारा 41 ( 1 + 4 ) जा०फौ0 / 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.09.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि रजनीकांत दीवान, सउनि राजेश सिंह, प्र. आर. संतोश शर्मा, आरक्षक विशाल सिंह, रवि साव, कपिल चौधरी का विशेष योगदान रहा।