भिलाई के 11 लूट व चोरी के मामलों का खुलासा
पुलिस ने मोबाइल, सोने की टॉप व दो बाइक सहित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
स्पोर्टस् बाईक सवार खुर्सीपार के 3 आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग , थाना भिलाई नगर , मिलाई भट्टी , नेवई , सुपेला , वैशाली नगर , पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही
भिलाई। पुलिस ने बड़ी कामयाबी साहित करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी के माल सहित कुल 4 लाख 50 हजार रुपए का सामान भी जब्त किया गया है। यह आरोपी मोबाइल छिनने, चेन स्नेचिंग, बाइक चोरी सहित कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गत दिनों सेक्टर-6 स्थित एनसीईआरटी स्कूल के पास से शिक्षक की बाइक चोरी की जांच के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार हुआ तो और भी कई मामलों का खुलासा होता गया। रिसाली आजाद मार्केट में महिला से बैग लूट की घटना को इन तीनों ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाता था जो सड़क में पैदल चलते या बाइक चलाते हुए मोबाइल पर बातें किया करते हैं।
जिले में लगातार घटित हो रही चोरी, लूट व राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ . अभिषेक पल्लव द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) विश्वास चन्द्रकार एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में एवं एंटी साइबर क्राइम यूनिट (एसीसीयू) प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू, थाना भिलाई भट्टी निरीक्षक के के कुशवाहा, थाना प्रभारी नेवई सुपेला निरीक्षक निरीक्षक ममता शर्मा अली, थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव, चाना दुर्गेश शर्मा एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था । टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे तथा विशेष सूत्र भी लगाये गये थे।
इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की खुर्सीपार निवासी 3 व्यक्ति अपने पास बहुत सारे मोबाइल फोन रखे है, जिसे बेचने के लिये सेक्टर 06 में पैशन प्लस मोटर सायकल में घूम रहे है। सूचना पर टीम घेराबंदी कर भिलाई नगर थाना के सामने तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुये अपना नाम रजत कुशवाहा निवासी बालाजी नगर जोन 2 खुर्सीपार, धीरज कुमार सरोज उर्फ विक्की निवासी मांझी चौक जोन खुर्सीपार एवं कुलदीप कौशिक निवासी दुर्गा मंदिर बाबा चौक वार्ड 42 खुर्सीपार का होना बताया। तीनों मिलकर क्रमश: करीब 20-25 दिन पूर्व सेक्टर 06 एन.सी.आर.टी. स्कूल के पास से पैशन प्लस मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एलएल 9483 को चोरी करना बताया। 6 जून को रात्रि करीबन 11 बजे आरोपी रजत कुशवाहा व कुलदीप रजत की मोटर सायकल आर 15 यामहा क्रमांक सीजी 07 बीआर 6438 में सवार होकर सेक्टर 02 सड़क 20 में फोन पर बात करते हुये टहल रही एक महिला के हाथ से मोबाइल छिनने की घटना 9 जून को शाम 7 बजे के करीब आरोपी रजत कुशवाहा तथा विक्की उर्फ धीरज द्वारा रजत की मोटर सायकल में सवार हो कर सेक्टर 04 सेन्ट्रल एवेन्यु रोड के पास सायकल में जा रही एक लड़की के पीछे जेब में रखे मोबाइल फोन को लूट कर धक्का देकर गिरा देना, 9 जून रात्रि करीब 11 बजे आरोपी रजत कुशवाहा व विक्की उर्फ धीरज के द्वारा रजत की मोटर सायकल में सवार हो कर सेक्टर 04 सड़क 24 में मोबाईल फोन पर बात करते हुये टहलते हुये एक व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छिनने की घटना, 10 जून के रात्रि करीबन 12.15 बजे नेहरू नगर भेलवा तालाब के पास सुपेला में आरोपी रजत कुशवाहा व विक्की उर्फ धीरज के द्वारा रजत की मोटर सायकल में सवार हो कर मोटर सायकल पर बैठकर जा रही महिला के पर्स को लूटने की घटना, 10 जून को शाम करीबन 05.30 बजे बस स्टैण्ड के पास चरोदा भिलाई में आरोपी रजत कुशवाहा व कुलदीप के द्वारा रजत की मोटर सायकल में सवार हो कर स्कूटी पर पीछे बैठकर मोबाईल फोन पर बात करते जा रही एक युवती से मोबाईल लूटने की घटना, 13 जून को रात्रि करीबन 11 बजे आजाद मार्केट रिसाली के पास आरोपी रजत कुशवाहा व कुलदीप द्वारा रजा की मोटर सायकल में सवार हो कर स्कूटी पर पीछे बैठकर जा रही महिला के पर्स को छिनने की घटना, 17 जून को शाम करीब 6:30 बजे केनाल रोड खुर्सीपार के पास आरोपी रजत कुशवाहा, कुलदीप व धीरज के द्वारा स्कूटी के डिक्की में रखे मोबाईल फोन को चोरी कर लेने की घटना, 26 जून रात्रि करीब 12.30 बजे सुन्दर नगर वैशाली नगर के पास आरोपी रजत कुशवाहा व कुलदीप के द्वारा सेक्टर 06 से चोरी की गई मोटर सायकल पैशन प्लस क्रमांक सीजी 07 एलएल 9483 सवार होकर एक मोटर सायकल में पीछे बैठ कर जा रही महिला के पर्स को लूटने की घटना तथा इसी प्रकार रसमड़ा नदी पुल के पास आरोपी रजत कुशवाहा व विक्की उर्फ धीरज के द्वारा रजत के मोटर सायकल में सवार हो कर एक अन्य मोटर सायकल में पीछे बैठकर जा रही महिला के पर्स को लूटने की घटना सहित इसी तरह दो अन्य स्थानों पर भी नशे की हालत में मोबाईल लूटने की घटना को अंजाम देना बताया।
आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उनकी निशानदेही पर इनके कब्जे से पृथक-पृथक विभिन्न कंपनियों के 11 नग एंड्रॉयड मोबाईल फोन, सोने का 01 जोड़ी टॉप्स तथा एटीएम कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया।
इस कार्रवाई में थाना भिलाई भट्टी से सउनि प्रवीण सिंह, नागेन्द्र बंछोर, प्र . आर . पुरुषोत्तम साहू, थाना वैशाली नगर से सउनि सुरेश पाण्डेय, थाना पुरानी भिलाई से सउनि सुभाष साहू, थाना नेवई से प्र. आर. जवाहर बिरदानी, थाना सुपेला से सउनि एन.एल. ताण्डेकर, थाना भिलाई नगर से सउनि जितेन्द्र चंद्राकर एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविंद मिश्रा, विक्रांत यदु, रिंकु सोनी, अनिल सिंह, नीतिन सिंह, सत्येन्द्र मंढरिया , राकेश अन्ना , डी प्रकाश, प्रदीप यादव , एवन बंछोर, अमित दुबे, रमेश पाण्डेय, दिनेश विश्वकर्मा, शमीम खान, जुगनु सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।