बैट-स्टंप से पार्षद की पिटाई
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ किया मामला दर्ज
भिलाई। ग्राउंड में हो रहे विवाद को सुलझाने गए पार्षद का कुछ लोगों ने बैट व स्टंप से पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल सेक्टर सड़क 9 ब्लॉक 4 रूम नं. 3 निवासी कोमल दास टंडन वार्ड-69 हास्पिटल सेक्टर का पार्षद है। गुरुवार सुबह 7.30 बजे पड़ोस में रहने वाला सुन्दर राव एवं उसका लड़का अनमोल राव आकर बोला कि क्रिकेट ग्राउंड के पास लड़कों के बीच झगड़ा हो गया है। पार्षद कोमल दास टंडन क्रिकेट ग्राउंड में उपजे विवाद को शांत कराने गए तो वहां दूसरे पक्ष से विवाद हो गया।
अरूण नाम का लड़का जो हास्पिटल सेक्टर मे ही रहता है, उससे पार्षद व उसके साथियों ने बोला कि अनमोल को क्रिकेट क्यों खेलने नही देते हो। आरोप है कि यह सुनकर अरुण आक्रोशित हो गया और कोमल दास, सुन्दर राव एवं अनमोल को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान अरुण के साथी सेमुअल डेविड एवं उसके दोनों बेटे शारुन एवं साहिल आ गए। सभी मिलकर अपने पास रखे क्रिकेट बैट, स्टंप और प्लास्टिक पाईप पार्षद व उसके साथियों की पिटाई कर दिए। झगड़े में पार्षद के बांए हाथ, अनमोल को पीठ में सुन्दर राव को सिर मे चोट आया है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से हास्पिटल सेक्टर सड़क 9 ब्लाक 5 रूम नं. 7 निवासी जी अरुण (26साल) ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि गुरुवार की सुबह 7.30 बजे सी 03 ग्राउंड हास्पिटल सेक्टर में क्रिकेट खेल रहा था। उसी समय अनमोल राव नाम का लड़का क्रिकेट खेलने के लिये आया तो उनके साथ क्रिकेट खेलने से मना किये तो अनमोल राव अपने घर जाकर अपने साथ अपने पिताजी सुन्दर राव एवं कोमल दास टंडन को साथ में लेकर आ गया। इसके बाद उन लोगों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
0000