बीएसपी ने सेक्टर-4, 6 और 8 में खाली कराए आवास, 5 दलालों पर FIR
भिलाई। बीएसपी के नगर सेवाएं के प्रवर्तन विभाग ने फिर से भू-माफिया और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कई दिनों बाद बीएसपी की टीम अलग-अलग सेक्टरों में पहुंची। इस दौरान उसने आठ बेजाकब्जा आवास और दो दुकानों को खाली करवाया।
बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, टाउनशिप के बीआरपी चौक में 750 वर्ग फीट जमीन में अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। इसके बाद बीएसपी के तोड़फोड़ दस्ता ने सेक्टर-6 में एक, सेक्टर-4 में चार और सेक्टर-8 में तीन सहित कुल आठ आवास में से अवैध कब्जा को हटाया। इसके साथ ही सेक्टर-8 में एवं अस्पताल सेक्टर में दुकान से अवैध कब्जेधारी को खदेड़ा गया। बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र नगर सेवायें के द्वारा अवैध कब्जेधारियों पर लगातार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान विभिन्न बाजारों जैसे सिविक सेंटर, चायना मार्केट में ठेले वालों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। अब तक पांच दलालों पर विभिन्ना थानों में अपराध दर्ज करवाया गया है।
बीएसपी अधिकारियों ने बताया कि कई पुराने ब्लॉक्स को बीएसपी ने अनफिट घोषित कर दिया है। इसके बाद भी यहां लोग कब्जा करके रह रहे थे। इन सभी ब्लॉक्स को खाली कराया गया है। अब विभाग द्वारा जल्द ही सभी अनफिट ब्लाक्स को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।