वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई, 17 हजार का ठोका फाइन
छावनी अनुभाग के थाना क्षेत्रों में की गई मोटर वाहन की चालानी कार्यवाही
कुल 408 वाहन रोके गए, जिसमें 352 को समझाइश दी गई
56 वाहन मालिक के विरूद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई ।
भिलाई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डा. श्री अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव, अति० पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में छावनी अनुभाग के थाना छावनी प्रभारी द्वारा पावर हाऊस ओव्हर ब्रिज के पास, थाना प्रभारी जामुल द्वारा छावनी चौक, थाना प्रभारी खुर्सीपार द्वारा खुर्सीपार तिराहा व डबरा पारा चौक, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई द्वारा सिरसागेट चौक व थाना प्रभारी कुम्हारी द्वारा टोल प्लाजा कुम्हारी एवं डी एम सी मोड में वाहन चेंकिंग किया गया, जिसमें चार पहिया वाहनों के खिलाफ सीट बेल्ट नहीं लगाने तथा दो पहिया वाहन के खिलाफ तीन सवारी एवं कागजात पेश नहीं करने से चालानी कार्यवाही निम्नानुसार की गई.