बच्चों से चोरी करवाने वाला शातिर सुपेला पुलिस की गिरफ्त में
भिलाई। बच्चों से चोरी करवाने वाले शातिर को शुक्ला पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30000 का सामान भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को सुपेला थाना में प्रार्थी के द्वारा अपने घर दुर्गा पारा सुपेला में रखे सोने चांदी का जेवरात व 02 नग मोबाईल चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थिया ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश घर ताला बंद करके परिवार के साथ गई थी। जो कि वापस आने पर देखा कि घर अंदर का दरवाजे का ताला टूटा है। घर में रखे सोने चांदी की जेवरात एवं मोबाईल नही है। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट थाना सुपेला में दर्ज करायी। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं संपत्ति की शत् प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। जिस पर सुपेला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों को चोरी के माल खपाने की सूचना पर संदेही राहुल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो पुलिस को गुमराह कर अपने आप को बचाने की कोशिश करता रहा। परन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर टिक नही सका और उसके द्वारा दिनांक 28.08.2022 को प्रार्थिया के घर अपने दो नाबालिक साथियो के साथ चोरी करना कबूल किया। प्रकरण में चोरी किया गया मशरूका 02 नग चांदी का कड़ा, 01 ऑनर कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल, 01 सैमसंग कंपनी का की-पैड मोबाईल चोरी कर आपस में बटवारा करना बताया। आरोपी के बताये अनुसार उक्त मशरूका अपचारी बालको एवं आरोपी राहुल यादव से बरामद करने में सुपेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रकरण में चोरी किये गये संपत्ति के संबंध में बारिकी से जांच विवेचना जारी है। आरोपी एवं अपचारी बालक को आज दिनांक 20.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। चोरी गई संपत्ति सोने चांदी के जेवरात व मोबाईल कीमती 30,000 रूपये को सुपेला पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बरामद किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, रजनीकांत दीवान, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, विशाल सिंह का विशेष योगदान रहा।